श्री देवेश चतुर्वेदीआई0ए0एस0
अपर मुख्य सचिव, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार
श्री ऋषिरेन्द्र कुमार आई0ए0एस0
निदेशक, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार

उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अंतर्गत अनुमान्य अनुदान / सब्सिडी हेतु ऑनलाइन आवेदन

राष्ट्रीय कृषि निर्यात नीति 2018 के सामन्‍जस्‍य में प्रदेश से कृषि निर्यात को दोगुना करने के उद्देश्‍य से सर्वप्रथम उत्‍तर प्रदेश सरकार के शासनादेश संख्‍या-3/2019/346/अस्‍सी-2-2019-100(9)-2019, दिनांक 13.09.2019 द्वारा उत्‍तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 प्रख्‍यापित की गयी। नीति के क्रियान्‍वयन/अनुदान प्राप्‍त करने सम्‍बन्‍धी दिशा-निर्देश शासनादेश संख्‍या-02/2020/174/अस्‍सी-2-2020-100(9)-2019, दिनांक 13.05.2020 द्वारा जारी किये गये है।

निर्यात नीति के अन्‍तर्गत दिये जाने वाले मुख्‍य प्रोत्‍साहन/अनुदान:-

1- निर्यात उन्‍मुख क्‍लस्‍टर को अतिरिक्त प्रोत्साहन व्‍यवस्‍था।

2- क्लस्टर्स के निकट स्थापित की जाने वाली नवीन प्रसंस्करण इकाईयों के लिए निर्यात आधारित प्रोत्साहन।

3- कृषि उत्पादों व प्रसंस्कृत वस्तुओं के निर्यात हेतु परिवहन अनुदान।

4- कृषि निर्यात/ पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम हेतु संस्थाओं को प्रोत्‍साहन।

उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अंतर्गत अनुमन्य अनुदान / सब्सिडी हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:-

• अनुदान का चयन।

• अग्रिम पृष्‍ठ पर दर्शाये गये विवरण को भरते हुए पंजीयन करें।

• मोबाइल नम्‍बर पर प्राप्‍त ओ0टी0पी0 का अंकन करते हुए पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें, जिसके उपरान्‍त आआपको यूजर आई0डी0 व पासवर्ड प्राप्‍त होगा (यूजर आई0डी0 व पासवर्ड अनुरक्षित रखें ताकि समय-समय पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात कर सकें )।

• प्राप्‍त यूजर आई0डी0 व पासवर्ड से लॉग-इन कर आवेदन पत्र के अनुसार विवरण अंकित कर समस्‍त अपेक्षित स्‍वहस्‍ताक्षरित अभिलेख की पी0डी0एफ0 फाइल अपलोड करते हुए सबमिट करें।

• परिवहन अनुदान हेतु निर्यात तालिका में शिपमेन्‍ट अनुसार Add बटन पर जाकर समस्‍त शिपमेन्‍ट बिल का विवरण भरें व सम्‍बन्धित प्रपत्र अपलोड करें।

• परिवहन अनुदान में अन्‍य अभिलेख में निर्यातित मात्रा का उत्‍तर प्रदेश के किसानो से क्रय सम्‍बन्‍धी विवरण व फाइटो हेल्‍थ सर्टिफिकेट अपलोड करें।

• तकनीकी समस्‍या के निवारण हेतु दूरभाष-0522-2720326 पर सम्‍पर्क करें।



  कृषि उपज का विवरण

  वार्षिक ग्राफ रिपोर्ट

किसान मंडी भवन उत्तर प्रदेश

  अधिकतम / न्यूनतम थोक भाव

अधिकतम थोक भाव मंडी
न्यूनतम थोक भाव मंडी